दोस्तों इस ब्लॉग में हम आपको कंप्यूटर के कुछ मजेदार फैक्ट्स बताने जा रहे है इसलिए हमने इस ब्लॉग का टाइटल रखा है Top 10 Computer Facts in Hindi. चुकी दोस्तों कंप्यूटर तो हम सब ने कभी ना कभी Use किया ही है फिर चाहे वो मोबाइल के रूप में हो या लैपटॉप के रूप में हर कोई कंप्यूटर के बारे में एक बेसिक जानकारी रखता है पर क्या आप जानते है कंप्यूटर के बनने से लेकर आज तक कई ऐसे किस्से हुए है जिन्हे पढ़ कर आप हैरान हो जायेंगे और आपके मुँह से निकलेगा वाह… तो चलिए अब हम जानते है सभी Computer facts को
आप पढ़ रहे मजेदार Computer Facts in Hindi
1.) दुनिया का पहला कंप्यूटर ENIAC था, जिसका वजन करीब 24,49,399 किलोग्राम था।
2.) दुनिया का पहला Computer Mouse लकड़ी से बना था। जिसे Douglas Engelbart ने बनाया था
3.) सबसे पहली Computer Programmer एक महिला थी, जिनका नाम ऐडा लोवेलास था।
4.) इंटरनेट पर एक दिन में 30000 वेबसाइट Hack हो जाते है।
5.) Email का आविष्कार Internet से पहले हुआ था।
6.) Computer का Hindi नाम संगणक है
7.) हर महीने 5000 से ज्यादा कंप्यूटर वायरस बनाए जाते है।
8.) दुनिया का सबसे पहला Domain Name – Symbolics.com है।
9.) Windows का पहले नाम Interface Manager था।
10.) सबसे पहला Webcam, Cambridge University ने इस्तेमाल किया था.
Computer से जुड़े कुछ और मजेदार Facts in Hindi
दुनिया की 92 प्रतिशत Currency कंप्यूटर में है।
रोजाना भेजे गए 80 प्रतिशत Emails केवल spam होते है
एक बार सिर्फ 15 साल के बच्चे ने NASA के कंप्यूटर को हैक कर लिया था और 21 दिन तक नासा के सभी कंप्यूटर बंद रहे थे
Computer Science का Father कहे जाने वाले Alan Turning ने सुसाइड किया था
माइक्रोसॉफ्ट के जनक बिल गेट्स के घर को एक कंप्यूटर की तरह डिज़ाइन किया गया था
McAfee Antivirus के फाउंडर John McAfee ने कभी ये एंटीवायरस खुद इस्तेमाल नहीं किया
Mary Kenneth Keller पहली महिला थी जिन्होंने Computer Science में PHD किया था
जिस महिला ने अपना Car गैराज Google के फाउंडर्स Larry Page and Sergey Brin को दिया वो महिला आज Youtube की CEO है
US में हर 10 में से 1 वैवाहिक जोड़ा इंटरनेट पर मिला है
यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका की एयर फाॅर्स ने सबसे पहले Transistor कंप्यूटर का इस्तेमाल किया था
दुनिया की पहली हार्ड डिस्क यानि एक तरह की Computer Memory 29,14,146 रुपये की थी
Creeper नाम का वायरस दुनिया का पहला कंप्यूटर वायरस था जिसे Bob Thomas ने बनाया था
QWERTY कीबोर्ड का आविष्कार Users की टाइपिंग स्पीड को तेज़ करने के लिए किया गया था
पहला Apple कंप्यूटर स्टीव जॉब्स ने पुराने Computer Parts को अपने कंपनी के कर्मचारियों से मांग कर बनाया था
अमेरिका की nuclear मिसाइल के कंप्यूटर का पासवर्ड 00000000 था जोकि 8 साल तक रहा था
चीन में पूरी दुनिया के मुकाबले सबसे ज्यादा इंटरनेट users है जोकि करीब 54 खरब है
रूस ने 1936 में ही ऐसा कंप्यूटर बना दिया था जो पानी में भी चलता था
फेसबुक पर 500 घंटे की वीडियो हर मिनट upload होती है
Mosaic दुनिया का पहला कंप्यूटर ब्राउज़र था
Conclusion
तो दोस्तों इस ब्लॉग में हमने जाने कुछ अमेजिंग Top 10 Computer Facts in Hindi दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको ये फैक्ट्स बहुत पसंद आये होंगे और इन्हे पढ़ कर आपके मुँह से निकला होगा वाह..। दोस्तों इसके आलावा और भी कई रोचक जानकारिया कंप्यूटर और इंटरनेट के बारे में पाने के लिए In Hindi Zone के Social Networking Sites जैसे Facebook, Twitter और Instagram पर हमसे जुड़ सकते है इसी के साथ अगर आप कोई जानकारी हमसे जानना चाहते है तो हमे निचे comment में जरूर लिखिए. चलिए दोस्तों मिलते है फिर एक और नयी जानकारी के साथ तब तक के लिए दोस्तों जय हिंदी / जय भारत!!