Computer पर निबंध यानि essay आज सभी जगह पूछा जाता है फिर चाहे वो स्कूल हो या किसी कॉलेज का एग्जाम इसिलए आज हमआपके लिए एक नया टॉपिक जोकि है Essay on computer in hindi पर जानकारी लेके आया हूँ इस निबंध में आपको कंप्यूटर की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी जैसे इसके लाभ, Computer क्या है, Characteristics of Computer आदि तो चलिए जानते है
Essay on Computer in Hindi – कंप्यूटर पर निबंध
जैसे की हम सभी जानते है की आज का समय विज्ञान का है और आज विज्ञान की सबसे बड़ी देन Computer है यह एक ऐसी मशीन है जो मुश्किल से मुश्किल जोड़ घटाव गुणा भाग आदि सवालों को बड़ी आसानी से और शीघ्रता से करने में सक्षम है आज के युग में कंप्यूटर की कई विशेषताएं है और इन्ही विशेषताओं के कारण कंप्यूटर आज हमारे जीवन के लिए हर तरह से आवश्यक है
आज देश दुनिया के लगभग सभी संस्थानों जैसे स्कूल कॉलेज रेलवे स्टेशनों कार्यालय तथा दफ्तरों आदि में बड़े पैमाने पर किया जाता है आज देश के लगभग हर विद्यालय में कंप्यूटर को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा चुका है साथ ही आजकल कंप्यूटर पर इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध है आज के समय में शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र होगा जिसमें कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है
आज देश दुनिया के लगभग सभी संस्थानों जैसे स्कूल कॉलेज रेलवे स्टेशनों कार्यालय तथा दफ्तरों आदि में बड़े पैमाने पर किया जाता है आज देश के लगभग हर विद्यालय में कंप्यूटर को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा चुका है साथ ही आजकल कंप्यूटर पर इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध है आज के समय में शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र होगा जिसमें कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है
कंप्यूटर के आविष्कार से बहुत से लोगो के सपने साकार हुए है आज के समय में हम आज जीवन की कल्पना बिना कंप्यूटर के कर ही नहीं सकते है आमतौर पर तो यह एक ऐसा डिवाइस है जिसका इस्तेमाल कई सारे तरह से किया जाता है जैसे जानकारियों को सुरक्षित रखना, Email, Messaging, Software Programming, Data Processing, Internet आदि। Desktop कंप्यूटर पर काम करने के लिए CPU, Mouse, Monitor, Keyboard और UPS की जरूरत पड़ती है जबकि Laptop में ये सब कुछ पहले से ही मौजूद होता है कंप्यूटर Memory के साथ यह एक Electronic Device है जो किसी भी data को सुरक्षित रख सकता है।
चार्ल्स बैबेज ने सबसे पहला computer बनाया था जोकि आज के समय के कंप्यूटर से बिलकुल अलग था कंप्यूटर के आविष्कार एक ऐसी मशीन को बनाना था जो बहुत तेजी से गणना कर सके World War के समय एक ऐसी मशीनों की जरूरत थी जो कि दुश्मनों के हथियारों की गति और दिशा का सही पता लगा सके कंप्यूटर के निर्माण का एक अहम कारण बना कंप्यूटर Artificial Intelligence यानि कृत्रिम बुद्धिमत्ता तकनीकी संयुक्त है जो जीवन के हर क्षेत्र में हमारी मदद का काम करते हैं।
कंप्यूटर क्या है – Computer par essay in hindi
Computer एक यांत्रिक मशीन है जोकि गणित के सूत्रों/formula एवं तथ्यों/logic के आधार पर काम करता है ये कम समय में गणना करके Results को स्क्रीन पर दिखता है ये आधुनिक युग के सबसे महत्वपूर्ण इन्वेंशंस में से एक है आज आधुनिक युग को कंप्यूटर युग भी कहा जाता है कंप्यूटर तेज गति से कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा काम कर सकता है
कंप्यूटर का मुख्य काम जानकारियों को सहेजना और साझा करना ही है परंतु आज कंप्यूटर की सहायता से कई मुश्किल काम भी किए जाते हैं यह विभिन्न कार्यों एक समय में और बहुत ही सटीक रूप से पूरा करता है साथ ही ये ऊर्जा की बचत भी करता है Chat का उपयोग कर हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों या किसी भी व्यक्ति से आसनी से जुड़ सकते हैं
इंटरनेट का इस्तेमाल कर हम किसी भी विषय के समबन्ध पर जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं यह एक डाटा आधारित मशीन है Computer में डाटा स्टोरेज की सुविधा की वजह से सरकारी, स्कूल कॉलेज या संघठनो आदि सभी जगहों में कागज की बचत होती है इसके साथ ही कंप्यूटर द्वारा Online Shopping बिजली, पानी, टीवी आदि के बिल जमा करना जैसे काम कर सकते हैं जिससे हमारे टाइम की बचत होती है
विद्यार्थी द्वारा कंप्यूटर का उपयोग
Computer एक storage device है जो किसी भी तरह के data जैसे पढ़ने से संबंधित सामग्री project, video, photo, music, game आदि को सुरक्षित रखने के लिए है यह एक इलेक्ट्रॉनिक machine है जो calculations करने तथा बड़ी मुश्किलों को सुलझाने में सक्षम है यह आसानी से inforamtions प्राप्त करने में भी हमारी मदद करता है
यह हमें कई सारे tools उपलब्ध कराता है जैसे text टूल्स आदि जो बच्चों के लिए बहुत फ़ायदेमंद है और विद्यार्थी इसे अपने स्कूली तथा प्रोजेक्ट कार्य में काफी उपयोग कर सकते हैं ये इस बात का एहसास दिलाता है कि हम computer द्वारा उन कामो को भी पूरा कर सकते हैं जो कि असंभव नहीं है लेकिन आसान भी नहीं है.
Computer का महत्व education के क्षेत्र में तथा निजी उपयोग के लिए बहुत है पहले हम सारे काम अपने हाथ से करते थे कंप्यूटर की सहायता से खातों के प्रबंधन डाटा बेस बनाने आवश्यक जानकारी संग्रहित करने जैसे विभिन्न काम आसान हो गए है आज हर कोई इंटरनेट के जरिए कंप्यूटर पर काम करना आसान मानता है आज के समय कंप्यूटर हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है नई पीढ़ी के कंप्यूटर अत्यधिक एडवांस होते हैं यानि वह छोटे हल्के और तेज होने के साथ ही कार्य क्षमता के मामले में बहुत ही शक्तिशाली भी होते हैं
आज के समय में computer का इस्तेमाल लगभग हर व्यवसाय में हो रहा है जैसे एग्जाम, Weather रिपोर्ट, एजुकेशन, Online शॉपिंग, Traffic कंट्रोल, Computer प्रोग्रामिंग, रेलवे Ticket Booking, Medical Business आदि आज कंप्यूटर सूचना तकनीक का मुख्य आधार है और इसमें साबित किया कि आज के समय में कुछ भी असंभव बिलकुल नहीं नहीं है इंसानों के लिए कंप्यूटर के बहुत फायदे हैं तो इसमें Cyber अपराध अश्लील website जैसे नुकसान भी शामिल है जिसकी पहुंच हमारे बच्चों और विद्यार्थियों तक आसानी से हो जाती है कुछ उपायों के द्वारा हम इसके negative प्रभावों से बच सकते हैं.
कंप्यूटर के लाभ – Advantage of Computer
आज कंप्यूटर ने हमारे जीवन और काम को काफी आसान बना दिया है वास्तव में कंप्यूटर Technology का एक बहुत बड़ा आविष्कार है
- आज सभी जगह जैसे बैंक स्कूल कॉलेज दफ्तरों में कंप्यूटर की मदद से सारे काम बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं
- ऑनलाइन शॉपिंग न्यूज़पेपर पढ़ने जैसे कामो में कंप्यूटर बहुत ही ज्यादा आवश्यक है
- सड़क यातायात के नियम जैसे ट्रैफिक सिग्नल्स आदि में कंप्यूटर बहुत ही लाभदायक है
- पुलिस व् कोर्ट अपराधियों के रिकॉर्ड रखने के लिए भी कंप्यूटर का hi उपयोग करती है
निष्कर्ष
आज के समय में हमारी निर्भरता कंप्यूटर पर काफी तेजी से बढ़ती जा रही है आज कोई भी व्यक्ति बिना कंप्यूटर के नहीं कर सकता है और लोग इसके आदि बन चुके हैं आज computer विद्यार्थी के जीवन का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है इसका इस्तेमाल Project बनाने के लिए stories के लिए exam संबंधी notes download करने के लिए जानकारिया इकट्ठा करने आदि जैसे कामो के लिए ये बहुत कम समय में कर सकता है क्योंकि कौशल विकास में बढ़ोतरी के साथ ही नौकरी पाने के लिए मदद करने में भी काफी मददगार होता है तो चलिए जानते है कंप्यूटर पर निबंध पर