दोस्तों Computer का इस्तेमाल तो आप सभी ने अपनी जिंदगी में कभी न कभी तो जरूर किया ही होगा, पर क्या आप जानते है की Computer की Full Form क्या है. दोस्तों मुझे पूरा यकीन है अब आप सोच रही होंगे की ये तो हमने कभी सोचा ही नहीं. तो इसीलिए दोस्तों आज में आपके लिए कंप्यूटर की फुल फॉर्म पर जानकारी लेकर आया हूँ और मुझे पूरा यकीन है. इसे पढ़ने के बाद आप फिर कभी कंप्यूटर की फुल फॉर्म पर confuse नही होंगे. तो चलिए दोस्तों जानते है क्या है कंप्यूटर की फुल फॉर्म.
कंप्यूटर की परिभाषा (Definition)
Computer एक Electronic Device है जो यूज़र के निर्देशन में Input लेकर उसे process करती है और फिर उसे यूज़र को Result के तौर पर Output में देती है. User कंप्यूटर को निर्देश देने के लिए Computer Programming Language जैसे C, C++, Java आदि का इस्तेमाल करता है.
कंप्यूटर की फुल फॉर्म हिंदी में – Computer Full Form in Hindi
आज के समय में कंप्यूटर कई तरह के होते है जिनका Size और Shape अलग अलग होता है जैसे Laptop, Desktop Computer और Tablets आदि. Wikipedia के अनुसार कंप्यूटर शब्द का इस्तेमाल पहली बार 1613 में Richard Braithwait द्वारा लिखी गयी किताब The Yong Mans Gleanings में किया गया था.
कंप्यूटर का वास्तविक official full form है “Commonly-Operated-Machine-Particularly-Used-For-Technical-and-Educational-Research“.
इसके अलावा भी समय के साथ साथ लोगो द्वारा कई सारी काल्पनिक फुल फॉर्म कंप्यूटर की बना दी गयी इसके अलावा भी समय के साथ साथ लोगो द्वारा कई सारी काल्पनिक फुल फॉर्म कंप्यूटर की बना दी गयी.
C = Commonly
O = Operating
M = Machine
P = Particularly
U = Used
T = Technical
E = Education
R = Research
कंप्यूटर की अन्य काल्पनिक फुल फॉर्म जैसे –
- Common Operating Machine Particularly Used for Training, Education, and Reporting
- Capable Of Making Perfectly Uncomplicated Tasks Extremely Rigorous
- Complicated Office Machine Put Under Tremendous Effort to Reduce Manpower
- Common Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research
- Common Oriented Manipulation Programming Used for Trade Education and Research
आमतौर पर किताबों और शिक्षण संस्थानों में कंप्यूटर की ऑफिशल फुल का ही इस्तेमाल किया गया है. चलिए अब जानते है कुछ और Important फुल फॉर्म जोकि कंप्यूटर से ही जुडी है.
Important Parts of Computer Full Form
Parts of Computer में हमने कंप्यूटर के अलग अलग parts के बारे में जाना था और यहाँ हम उन कुछ पार्ट्स की फुल फॉर्म को जानेंगे.
PC – PERSONAL COMPUTER
DOS – Disk operating system
MOUSE – MANUALLY OPERATED USER SELECTION EQUIPMENT
CPU – CENTRAL PROCESSING UNIT
OS – OPERATING SYSTEM
UPS – UNINTERRUPTIBLE POWER SUPPLY
RAM – RANDOM-ACCESS MEMORY
ROM – READ-ONLY MEMORY
LCD – LIQUID CRYSTAL DISPLAY
LED : LIGHT-EMITTING DIODE
NTFS : NEW TECHNOLOGY FILE SYSTEM
FAT – FILE ALLOCATION TABLE
SSD – SOLID STATE DISK
HDD – HARD DISK DRIVE
CD – COMPACT DISK
DVD – DIGITAL VERSATILE DISK
IPO – INPUT PROCESSING OUTPUT
USB – UNIVERSAL SERIAL BUS
ASCII – American Standard Code for Information Interchange
KEYBOARD – Keys Electronic Yet Board Operating A to Z Response Directly
LAPTOP Full Form in Hindi
जैसे की हम सभी जानते है की लैपटॉप भी एक कंप्यूटर ही है जिसका Size और Shape बिलकुल अलग है जिसे कही भी आसानी से ले जाया जा सकता है पर क्या आप इसकी फुल फॉर्म जानते है तो चलिए जानते है है लैपटॉप की फुल फॉर्म क्या है.
L – LIGHTWEIGHT
A – ANALYTICAL
P – PLATFORM
T – TOTAL
O – OPTIMIZED
P – POWER
Conclusion
तो दोस्तों में आशा करता हूँ आपको कंप्यूटर फुल फॉर्म पर ये जानकारी आसानी से समझ आयी होगी और अगर आपको इसमें कोई confusion या कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे मैं पूरी कोशिश करूंगा की आपके सवालो के जवाब जल्द आपको दूँ इसी के साथ आप हमे सोशल मीडिया Facebook, Twitter, Instagram पर भी follow कर सकते है और हमारे सभी लेटेस्ट ब्लॉग की जानकारी सबसे पहले पा सकते है
तो दोस्तों इसी के साथ हम फिर मिलेंगे एक नयी जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद् !! जय हिंद / जय भारत !!