तो दोस्तों आज हम Computer Network क्या है (What is Computer Network in Hindi) इसके कितने प्रकार है, ये कैसे काम करता है. जैसे सवालों के बारे में जानेंगे और दोस्तों में हमेशा की तरह आज भी यही कोशिश करूँगा की आपको सब कुछ बड़ी सरलता से और आसानी से समझ आयें. इसके अलावा दोस्तों मैंने आज भी ब्लॉग लो Interactive बनाने के लिए शब्दों के साथ साथ Pictures का भी इस्तेमाल किया है. ताकि आप आपको चीज़े और भी जल्दी और आसानी से समझ आयें. तो चलिए दोस्तों अब बिना देर किये शुरू करते है. आज का टॉपिक और जानते है. Computer Network क्या है in Hindi
दोस्तों Technology की दुनिया में हम हर तरह से Internet, Smartphone, Laptop, Computer आदि से जुड़े हुए है. पर क्या आप जानते है की किस तरह एक बार कॉल लगाने पर मिलों दूर बैठे व्यक्ति से हम कैसे बात कर लेते है. किस तरह किसी दूर देश में बैठे व्यक्ति से कैसे हम इंटरनेट द्वारा वीडियो कॉल आदि पर बात कर लेते है. या फिर किस तरह नेटवर्क सभी को एक दूसरे से जोड़ता है. तो चलिए जानते है
कंप्यूटर नेटवर्क क्या है (What is Computer Network in Hindi)
जब दो या दो से ज्यादा कम्प्यूटर एक ही नेटवर्क पर साथ में जुड़ कर Information शेयर करते है. उन Computers का ग्रुप Computer Network कहलाता है.
अगर इसे और आसान भाषा में समझे तो इसका उदहारण है. जब भी हम किसी कंप्यूटर या लैपटॉप को किसी एक ही WIFI द्वारा कनेक्ट करते है. तो वो कंप्यूटर नेटवर्क ही कहलाते है.
Types of Computer Network in Hindi
आमतौर पर Computer Network 4 तरह के होते है –
- LAN (Local Area Network)
- PAN (Personal Area Network)
- MAN (Metropolitan Area Network)
- WAN (Wide Area Network)
LAN (Local Area Network)
Local Area Network छोटे जगह/Area जैसे घर, बिल्डिंग, ऑफिस, फ्लैट आदि में इस्तेमाल किये जाने वाला Computer Network कहलाता है.
इसका इस्तेमाल 2 या दो से ज़्यादा कंप्यूटर को किसी Cable या तार द्वारा जोड़कर किया जाता है.
ये दूसरे computer network के मुकाबले काफी सस्ता होता है क्युकी इसमें कंप्यूटर आदि को जोड़ने में किसी Adaptor या महँगी उपकरण की जरुरत नहीं होती है.
क्यूकी इसे बहुत छोटी जगह / Area के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए इसमें कम कंप्यूटर होते है. इस वजह से इसमें data काफी तेज़ speed से transfer होता है.
ये दूसरे नेटवर्क के मुकाबले काफी Secure होता है
PAN (Personal Area Network)
Personal Area Network किसी व्यक्ति द्वारा 10 से 15 मीटर के जगह में बनाया गया Network होता है. जैसे Room, Cabin आदि.
ये नेटवर्क personal devices जैसे Computer, Smartphone, Mouse, Printer, Music System आदि को जोड़कर बनाया जाता है.
हालाँकि Personal Area Network भी दो तरह के होते है –
- Wired Personal Area Network
- Wireless Personal Area Network
Wired Personal Area Network
Wired Personal Area Network में USB Cable द्वारा devices को एक दूसरे से जोड़ा जाता है. जैसे कंप्यूटर, प्रिंटर, माउस आदि को USB द्वारा connect किया जाता है.
Wireless Personal Area Network
इसमें Personal Devices जैसे Computer Mouse Smartphone Keyboard आदि को wireless medium जैसे Wifi Bluetooth आदि से connect किया जाता है.
MAN (Metropolitan Area Network)
Metropolitan Area Network शहरी क्षेत्रों में अलग अलग संस्थानों को एक दूसरे जोड़ने के इस्तेमाल में लिए जाने वाला नेटवर्क है.
सरकारी संभाग MAN का इस्तेमाल अलग अलग शहरी लोगो और निजी संस्थानों को जोड़ने में करती है.
इसका नेटवर्क RS-232, Frame Relay, ATM, आदि प्रोटोकॉल पर काम करता है.
इसकी Range LAN नेटवर्क से अधिक होती है.
WAN (Wide Area Network)
Wide Area Network अलग अलग राज्य और देश जैसे बड़े इलाकों को आपस में जोड़ने के लिए इस्तेमाल में लिए जाने वाला नेटवर्क है.
ये बाकी सभी नेटवर्क जैसे LAN MAN PAN से काफी बड़ा नेटवर्क है.
इसमें राज्य और देशों जैसे बड़े इलाकों को अलग अलग माध्यम जैसे Telephonic Line Fiber Optics Cable और Satellite से जोड़ा जाता है.
आमतौर पर इसका इस्तेमाल सरकार और बड़े व्यवसाय में लिया जाता है.
Internet दुनिया का सबसे बड़ा Wide Area Network है.
Wide Area Network के Example
Broadband: पूरी दुनिया में 4G इंटरनेट लगभग हर देश में इस्तेमाल किया जाता है जोकि WAN पर आधारित है.
Telecom: अलग अलग टेलीकॉम कंपनी द्वारा हज़ारों शहरों में Internet Service उपलब्ध कराती है. जोकि WAN द्वारा ही संभव है.
Private Network: Bank और निजी संस्थान संचार के लिए Private नेटवर्क का इस्तेमाल करते है. जोकि वैन पर आधारित होता है.
Conclusion
दोस्तों आशा करता हूँ आज का टॉपिक Computer Network क्या है (What is Computer Network in Hindi) आपको मेरे द्वारा आसानी से समझ आया होगा आज के ब्लॉग मेरी कोशिश थी की आप सभी को समझ आयें की वास्तव में हम किस प्रकार संचार कर पाते है
तो दोस्तों आज का ये ब्लॉग आपको कैसे लगा मुझे नीचे Comment में ज़रूर बताए. मैं इसी तरह आगे भी आपके लिए नई नई जानकारियाँ लता रहूँगा. इसके अलावा अगर आप कोई नयी जानकारी चाहते है. या आपका कोई सवाल है तो मुझे comment में ज़रूर बताए. मैं पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालों के जवाब देने की तब तक के लिए धन्यवाद / जय हिन्द, जय भारत !!
ये भी पढ़े –
Web Server क्या है? (What is Web Server in Hindi)